ग्रेटर नोएडा:करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताऔ ने ग्रेटर नोएडा की विभिन्न समस्याओं एवं वीर विजय सिंह पथिक जी के पैतृक गांव अख्तियारपुर गुठावली को ऐतिहासिक स्थल बनवाने की मांग को लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी से मुलाकात की ,
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचकर ग्रेटर नोएडा की विभिन्न समस्याओं एवं वीर विजय सिंह पथिक जी के पैतृक गांव अख्तियारपुर गुठावली को ऐतिहासिक स्थल बनवाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यसचिव राजेंद्र कुमार तिवारी से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की,उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन 16 जनवरी 2019 से भूख हड़ताल की थी जिसमें प्रमुख मांग थी कि ग्रेटर नोएडा की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए, आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाई जाए,ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में खेल कूद का मैदान एवं तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जाए,ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के द्वारा बनाई गई लोटस वेलफेयर सोसाइटी के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए मांग पत्र मुख्य सचिव को सौंपा,चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले क्रांतिकारी वीर विजय सिंह पथिक जी का जन्म स्थान जनपद बुलंदशहर के अख्तियारपुर गुठावली को ऐतिहासिक स्थल एवं जनपद बुलंदशहर के जिला मुख्यालय के बाहर एक बड़ी प्रतिमा लगवाने के लिए मांग पत्र मुख्य सचिव को सौंपा,उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के द्वारा बनाई गई लोटस वेलफेयर सोसाइटी के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर जल्द दोषियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन दोबारा से मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत करेगा,
इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष शर्मा संगठन मंत्री आकांक्षा मोरिया चौ.प्रवीण भारतीय निशांत तिवारी बॉबी गुर्जर आदि मौजूद रहे।
ग्रेनो की विभिन्न समस्याओं को लेकर करप्शन फ्री इंडिया के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के मुख्य सचिव से की मुलाकात।